सीतामढ़ी: ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सीतामढ़ी की चयनित टीम *1st बिहार ओपन ताइक्वांडो राज्य चैम्पियनशिप 2025* में भाग लेने के लिए 23 दिसंबर 2025 को रात्री 8 बजे सीतामढ़ी से प्रस्थान करेगी। *यह प्रतियोगिता 24 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक सेंट मैरीज़ इंग्लिश स्कूल, बरबीघा, जिला शेखपुरा (बिहार) में आयोजित की जाएगी।*
टीम के प्रस्थान से पूर्व एक *प्रस्थान समारोह का आयोजन आदर्श सुख सागर हॉस्पिटल, राजोपट्टी, डुमरा रोड, सीतामढ़ी में किया गया।* इस अवसर पर *मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रियदर्शी आदर्श एवं डॉ. पियूषी शरद उपस्थित रहीं।*
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
यह राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप *ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा* द्वारा *ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।* प्रतियोगिता के दौरान *2nd फेडरेशन कप के लिए चयन ट्रायल भी आयोजित किया जाएगा।*
*सीतामढ़ी जिले से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में* श्रीराम, कुमार अथर्व राज, रौनक कुमार, संजल, हर्ष, ईशान तिवारी, खुशी कुमारी, शांभवी सिन्हा एवं रिया राज शामिल हैं।
*टीम के मैनेजर एवं कोच के रूप में श्री मुनेन्द्र कुमार, सचिव, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सीतामढ़ी, खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।*
मुख्य अतिथि *डॉ. प्रियदर्शी आदर्श* ने अपने संबोधन में कहा,
“खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। ताइक्वांडो जैसे खेल आत्मविश्वास और अनुशासन सिखाते हैं। हम सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
वहीं *डॉ. पियूषी शरद* ने कहा,
“इन खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है। सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से ये निश्चित रूप से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करेंगे।”
इस अवसर पर *अध्यक्ष श्री सूरज वर्मा* ने कहा,
“सीतामढ़ी के खिलाड़ी निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ अभ्यास कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।”
वहीं *कोषाध्यक्ष श्री केशव मस्करा* ने कहा,
“संघ द्वारा खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा और सहयोग दिया जा रहा है, ताकि वे प्रतियोगिता में बिना किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।”
समारोह के अंत में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देकर टीम को प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया।
सीतामढ़ी की ताइक्वांडो टीम बिहार ओपन राज्य चैम्पियनशिप के लिए रवाना
Leave a Comment
Leave a Comment