मारपीट व लूटपाट को लेकर विभूतिपुर थाने में दिया आवेदन…

Ritika Vardhan

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया वार्ड संख्या-6 निवासी मोहम्मद मैमूल खातून ने मारपीट व लूटपाट को लेकर थाने में एक आवेदन दिया है।आवेदन में दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपित करते हुए कहा है कि उसका 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हुसैन गांव के ही एक पड़ोसी मोहम्मद इरशाद जो मेरे पुत्र के साथ अपने बहन हिना खातून के घर से बाइक पर सवार अपने घर वापस आ रहा था।

आने के क्रम में रास्ते में डीपीएस स्कूल साखमोहन के पास से उक्त आरोपित मोटरसाइकिल पर सवार मेरे पुत्र के बाइक अपाचे में टक्कर मारकर जबरन रोक दिया और पांच हजार रंगदारी देने को बोला। जब नहीं दिया तो एकाएक पिस्टल के बट से सिर पर प्रहार कर सिर फोड़ दिया। इससे उसका पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने मोबाइल से जानकारी दिया तब पुत्र को लेकर स्थानीय सीएचसी विभूतिपुर में इलाज करवाया। आवेदन में उसने बताया कि उसके पुत्र के गले से आठ आना सोने का चक्ति खींचकर उक्त आरोपित भागते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया है।

Share This Article
Follow:
Author, Writer at www.hqtoday.in
Leave a comment