सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र से इंटर की एक छात्रा का अपहरण हो गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने संजय कुमार और उसके परिवार पर अपहरण का आरोप लगाया है। मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आरोपियों पर हत्या, बेचने, या अनैतिक कार्यों के लिए अपहरण करने का संदेह जताया गया है।
सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में इंटर की एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया है। खास बात यह कि जिले के जिस थाना क्षेत्र की घटना है, वहां बालिग और नाबालिग लड़कियों के अपहरण की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई है। दो माह के अंदर अपहरण के करीब दर्जन भर मामले सामने आ चुके है। नाबालिग के अपहरण के ताजा मामले में उसकी मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अपहृत है इंटर की छात्रा
यह घटना रीगा थाना क्षेत्र का है। अपहृता मां ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री इन्टरमीडिएट की छात्रा है, जो उच्च माध्यमिक विद्यालय, रीगा प्रथम, ईमली बाजार में पढ़ती है। उसकी पुत्री पांच अप्रैल 25 को करीब दो बजे दिन में विद्यालय के लिए गई और घर वापस नहीं आई। इसके बाद छात्रा के परिजन परेशान और चिंतित हो गए। फिर पुत्री की खोज में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद अपहर्ताओं का पता चला।
इन अपहर्ताओं का नाम उजागर
खोज-बीन के क्रम में शाम करीब सात बजे शीला देवी,पति-रमेश राम, ग्राम- ईमली बाजार से पीड़िता की मां को जानकारी मिली कि उसकी पुत्री को शाम करीब चार चक्का गाड़ी से इमली बाजार के स्व. सत्येंद्र राम के पुत्र संजय कुमार, पुत्री गीता देवी, रिंकू कुमारी, रीना देवी के साथ जाते देखी गई। रीगा से सीतामढ़ी की ओर जाते देखा जिस है। इस खबर के बाद अपहृत की मां अपहर्ताओं के घर पर पहुंची।
इन कारणों से छात्रा का अपहरण
जब अपहृत की मां ने अपहर्ता के घर पर पहुंची, तो वहां कर आरोपी संजय कुमार की मां घर पर थी। वह अपनी पुत्री के बारे में पूछताछ की, तो संजय की मां ने कहा कि पुत्री का खोज-खबर छोड़ दो, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद उसे भला बुरा कहकर भगा दी। अपहृत की मां को विश्वास है कि उसकी पुत्री उक्त लोग मेरी पुत्री की हत्या करने या बेचने या वेश्यावृति या अनैतिक रूप से शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।